अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, तीव्रता कम होने से नुकसान नहीं…
काबुल, 13 अक्टूबर। अफगानिस्तान में आज सुबह फिर एक बार धरती डोली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्निट्यूड रही। इसका केंद्र अफगानिस्तान में 50 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गरीबी का दंश झेल रहे अफगानिस्तान में एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप आया है। शुक्रवार सुबह 6:39 बजे (भारतीय समयानुसार) आए ताजा भूकंप के झटकों से हालांकि कुछ लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले, 11 अक्टूबर को आए भूकंप से 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…