भारतीय पेटेंट कार्यालय 900 लोगों की करेगा भर्ती : डीपीआईआईटी सचिव…

भारतीय पेटेंट कार्यालय 900 लोगों की करेगा भर्ती : डीपीआईआईटी सचिव…

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । भारतीय पेटेंट कार्यालय (आईपीओ) बौद्धिक संपदा आवेदनों की बढ़ती संख्या से निपटने के मकसद से 900 और लोगों को नियुक्त करेगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2016 के बाद से पेटेंट दाखिल करने में दस गुना और ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने में छह गुना वृद्धि हुई है।

सिंह ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सम्मेलन में कहा कि इन आवेदनों से निपटने के लिए आईपीओ की क्षमता को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 900 नए पद जोड़ने जा रहे हैं जिनके लिए पहले से हमारे पेटेंट कार्यालय में भर्ती का काम जारी है।”

सिंह ने साथ ही कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारत को अपनी वैश्विक नवाचार सूचकांक रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली है। जिनेवा स्थित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2023 रैंकिंग में भारत ने 132 अर्थव्यवस्थाओं में अपनी 40वीं रैंक बरकरार रखी है। सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि रैंकिंग में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी हमें लंबा सफर तय करना है।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…