पंजाब में 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार…

पंजाब में 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार…

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सीमा पार से चल रहे मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका : एक खुफिया अभियान में सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। ’

उन्होंने कहा, ‘स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। ’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…