भारत को विश्वकप में मिली दूसरी जीत, अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया…

भारत को विश्वकप में मिली दूसरी जीत, अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया…

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। कप्तान रोहित शर्मा की 84 गेदों में 131 रन की शतकीय पारी, विराट कोहली के अर्धशतक 55 रन तथा जसप्रीत बुमराह 39 रन देकर चार विकेट के बदौलत भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के नौवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है।
273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर जीत के लिए मजबूत नींव रखी। भारत का पहला विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर इशान किशन 47 रन के रूप में गिरा उन्हें राशिद ने इब्राहिम के हाथों कैच आउट कराया। विकेट गिरने के बावजूद रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाने जारी रखे और अपना शतक पूरा किया। 25वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 131 को राशिद ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली 55 रन और श्रेयस अय्यर 25 बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलायी। इसी के साथ विश्वकप में भारत को यह दूसरी जीत मिली है।
अफगानिस्तान की ओर राशिद खान ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। अफगानिस्तान के शेष गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
इससे पहले आज टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 272 रन बनाये।
सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बुमरोह ने इब्राहम जादरान को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया है। जादरान 28 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। 13वे ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें हार्दिक की गेंद पर शार्दुल ने कैच आउट किया। उस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। 13 ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने रहमत शाह को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा दिया। रहमत 16 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान को 43 ओवर में 225 रन पर चौथा झटका उस समय लगा जब अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को पंड्या ने बोल्ड कर पवेलियन पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद नबी 18 रन को बुमरोह ने पगबाधा आउट किया। नजीबउल्लाह ज़दरान दो रन को बुमराह ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने राशिद ख़ान 16 को कुलदीप के हाथों कैच आउट करा दिया। मुजीब उर रहमान 10 रन और नवीन उल हक़ नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफानिस्तान 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 बना सका। हालाकि एक समय ऐसा लगा रहा था कि अफगानिस्तान भारत को 300 रन से ऊपर का लक्ष्य देगा, लेकिन पांड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को और कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर अफगानिस्तान को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 39 रन देकर चार विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…