फुकरे 3 ने मारी बाजी, 100 करोड़ के क्लब में फिल्म की हुई एंट्री…
मुंबई, 11 अक्टूबर। बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फुकरे का तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. 28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. अपने ओपनिंग डे पर 8.82 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर बढ़त बनाए हुए है और जमकर कमाई भी कर रही है. वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलकित सम्राट की फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. सिर्फ भारत ही नहीं, फिल्म पूरी दुनिया में छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है.वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी के फुकरे गैंग ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीत लिया. इनकी फिल्म फुकरे 3Ó को ऑडियंस से पहले दिन से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि इस फिल्म ने तमाम नईं फिल्मों द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2, मिशनी रानीगंज और थैंक्यू फॉर कमिंग को भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धो दिया है. इसी के साथ फुकरे 3Ó का कलेक्शन भी बढ़ता जा रहा है.वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3Ó ने दूसरे सोमवार यानी रिलीज के 12वें दिन 1.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 77.96 करोड़ रुपये हो गई है.फुकरे 3Ó ने तमाम नईं फिल्मों की भीड़ के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. फिल्म रिलीज के 12 दिनों में ही 80 करोड़ पार करने के नजदीक पहुंच चुकी है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…