पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 80 लोग घायल…
हेरात, 11 अक्टूबर। पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महससू किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी। भूकंप में कम से कम 80 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ज्यादातर घायलों को रुबात सांगी जिले से अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले शनिवार को हेरात और पड़ोसी बदघिस और फराह प्रांतों में कई भूकंप के झटकों के साथ दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। जिसमें 2,000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…