लंदन में फिलिस्तीन-इजरायल समर्थकों का प्रदर्शन, झड़प, तीन गिरफ्तार…
लंदन, 10 अक्टूबर । लंदन में इजरायल के दूतावास के बाहर हजारों फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ‘फिलिस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाए। इस बीच इजरायल समर्थक भी पहुंच गए। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा सोमवार देररात लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन के पास फिलिस्तीन और इजरायल के समर्थक आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे फहराते हुए इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ लोगों ने इजरायल दूतावास के बाहर आतिशबाजी की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को अलग-अलग किया।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बयान जारी किया है कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास का समर्थन करने वाले लोगों को आतंकवादी करार दिया है। सुनक ने एक्स पर कहा कि जो लोग हमास का समर्थन करते हैं, वह इस भयावह हमले के लिए जिम्मेदार हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…