सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी सफलता मिलना शानदार : सेंटनर…

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी सफलता मिलना शानदार : सेंटनर…

हैदराबाद, 10 अक्टूबर। नीदरलैंड के खिलाफ 17 गेंद में नाबाद 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अपनी फिरकी से पांच विकेट झटक कर न्यूजीलैंड को एकदिवसीय विश्व कप में सोमवार को यहां 99 रन की बड़ी जीत दिलाने वाले मिशेल सेंटनर ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं करने के बाद भी इस तरह सफलता मिलने से वह खुश हैं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 322 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 46.3 ओवर में 223 रन पर समेट दिया।

मैन ऑफ द मैच सेंटनर ने प्रसारकों से कहा कि दुधिया रोशनी में गेंद रूक कर आ रही थी और बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां आसान नहीं थी। उन्होंने कहा, ”दुधिया रोशनी में गेंद रूक कर आ रही थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे। मुझे पिच से काफी मदद मिली। अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं करने के बाद भी इस तरह की सफलता मिलना अच्छा है।” सेंटनर ने हालांकि इस जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया।

बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये। उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर हमारे लिए अच्छा मंच तैयार किया।” उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान बीच के ओवरों में हम थोड़े पिछड़ रहे थे लेकिन 320 रन के आंकड़े को पार करना अच्छा रहा।” न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भी टीम की बड़ी जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया। उन्होने कहा,, ‘‘मुझे लगता है कि हमने बल्ले से बहुत अच्छा काम किया। हमने अच्छी साझेदारियां बनाईं और बड़ा स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर समय बिताना अहम होता है।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…