न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया…
हैदराबाद, 10 अक्टूबर। विल यंग (70),रचिन रविंद्र (51),डेरिल मिचेल (48) और टॉम लेथम (53) की अर्धशतकीय पारियों के बाद मिचेल सैंटनर (59 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने विश्व कप मुकाबले में सोमवार को नीदलैडंस के खिलाफ 99 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को नौ विकेट के विशाल अंतर से हराया था। न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात 322 रन बनाये जिसके जवाब मे नीदरलैंड्स की पूरी टीम 46.3 ओवर में 223 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।
न्यूजीलैंड ने खेल के हर क्षेत्र में कम अनुभवी नीदरलैंड्स को पछाड़ा। कीवियों ने पहले नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जम कर धुनायी की जबकि बाद में धारदार गेंदबाजी की बदौलत उनको खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। नीदरलैड्स की ओर से कॉलिन ऐकरमैन (69) ही कुछ समय तक कीवी गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला कर सके। उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30) ने कुछ जोरदार शाट खेलकर रन गति को बढाने का असफल प्रयास किया।
सैंटनर के अलावा मैट हेनरी ने 40 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की और रन बटोरने की जल्दी नहीं दिखायी हालांकि इस दौरान नीदरलैंड्स के गेंदबाज नियमित अंतराल में न्यूजीलैंड को झटके देते रहे। आखिरी के ओवरों में मिचेल सैंटनर (36 नाबाद) और मैट हेनरी (10 नाबाद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया।
आर्यन दत्त (62 रन पर दो विकेट),पॉल वैन मीकरेन (59 रन पर दाे विकेट) और रुलॉफ़ वैन डर मर्व (56 रन पर दो विकेट) ने नीदरलैंड की ओर विकेट चटकाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…