वैशाली : रुपये के लेनदेन के विवाद में विद्यालय संचालक की गोली मारकर हत्या…
हाजीपुर, 09 अक्टूबर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में रुपये के लेनदेन के विवाद में अपराधियों ने एक निजी विद्यालय के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के संचालक ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार (40) का रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर ही रविवार मध्य रात्रि में विद्यालय परिसर स्थित आवास में दो हथियारबंद अपराधी आए और सुधीर कुमार को गोली मार दी और फरार हो गए। इस गोलीबारी में विद्यालय संचालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव के रहने वाले थे। पुलिस इस मामले में संदिग्ध चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…