घरेलू विवाद में चौकी इंचार्ज ने सर्विस रिवाल्वर से पत्नी को तीन गोली मारीं…
आरोपी चौकी इंचार्ज शंशाक मिश्रा 👆
फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराकर हुआ फरार, एसएसपी ने किया निलंबित…
झांसी/लखनऊ। झांसी में एक दरोगा ने घरेलू झगड़े के बाद पत्नी पर सर्विस रिवॉल्वर से एक के बाद एक तीन फायर कर दिए। पत्नी को दो गोलियां हाथ में लगीं और एक कमर में, उसे घायल हालत में लेकर आरोपी दरोगा खुद हॉस्पिटल पहुंचा जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी चौकी इंचार्ज पत्नी को हॉस्पिटल पहुंचाकर वहां से फरार हो गया। आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा चौकी के प्रभारी शशांक मिश्रा ने रविवार की रात पत्नी शालिनी को गम्भीर हालात में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते दारोगा शशांक मिश्रा ने सरकारी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को तीन गोली मारीं। बंगरा कस्बे में किराए के मकान में रह रहे दरोगा की सास का कहना है कि दामाद लड़की को काफी परेशान करता था। अभी 5 दिन पहले ही मायके से लेकर बंगरा लाया था। एसएसपी राजेश एस के अनुसार चौकी इंचार्ज ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी, फिलहाल इलाज के बाद पत्नी खतरे से बाहर है। आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है, आगे की कार्यवाही परिवारिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी।
2016 बैच के दरोगा शशांक मिश्रा की शादी शालिनी से हुई थी। शशांक के पिता झांसी में सिपाही के पद पर तैनात थे, पिता की मौत के बाद शशांक की नियुक्ति आश्रित कोटे से झांसी में ही दरोगा के पद पर हुई। पिछले 6 महीने से पति-पत्नी के बीच लगातार घरेलू विवाद हो रहा था। बीती रात भी किसी बात को लेकर दरोगा शशांक और शालिनी के बीच झगड़ा हुआ था। , झगड़े के दौरान ही शशांक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर उठाई और पत्नी शालिनी के हाथ में दो गोली मार दी इसके बाद भी वह रुका नहीं और शालिनी को एक गोली कमर में मार दी। दरोगा शशांक मिश्रा मूल रूप से बांदा का निवासी है। झांसी में ही सिपाही पिता गया प्रसाद मिश्र की मौत के बाद शशांक की नौकरी मृतक आश्रित कोटे से लगी थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है आरोपी दरोगा की तलाश की जा रही है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,