प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं,लक्ष्य से पीछे रहना पड़ा महंगा : बटलर…
अहमदाबाद, 06 अक्टूबर। एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि बेन स्टोक्स की कमी टीम को अखरी बल्कि सच्चाई तो यह है कि प्रतिभावान बल्लेबाजों से लबरेज उनकी टीम को लक्ष्य से कम रन बनाने का खामियाजा हार के तौर पर भुगतना पड़ा।
यह पूछे जाने पर कि क्या विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी के कारण मिली, बटलर ने गुरुवार रात कहा नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि बेन एक शीर्ष खिलाड़ी है लेकिन हमारे पास कई शीर्ष खिलाड़ी हैं। ऐसा नहीं है हमारी टीम में केवल बेन ही रन बनाने में सक्षम है। हमारी पूरी टीम में शानदार खिलाड़ी है मगर शायद आज हमारी बल्लेबाजी स्तरीय नहीं रही।
उन्होंने कहा टीम इसलिए हारी क्योंकि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में थोड़े चूक गए और शॉट लगाने में अच्छे नहीं थे और न्यूजीलैंड को कुछ विकेट दे दिए। हम अपने लक्ष्य से काफी पीछे थे, फिर भी 280 रन बनाए, जो दर्शाता है कि हम किस स्तर पर खेल सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि उनकी टीम के लिए क्या गलत हुआ, बटलर ने कहा कि वे शायद 330 का स्कोर देख रहे थे जिससे उन्हें दबाव बनाने की अनुमति मिल जाती।
कप्तान ने कहा मुझे लगता है कि बल्ले से हमारे पास रन कम थे। मुझे लगता है कि रोशनी के नीचे विकेट शायद बेहतर हो गया था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बल्ले से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गए और फिर भी 280 रन बनाए। हम शायद 320, 330 के स्कोर पर विचार कर रहे हैं जिससे हमें कुछ प्रकार का दबाव बनाने की अनुमति मिल जाती। लेकिन मुझे लगा कि उस विकेट पर गलती की गुंजाइश बहुत कम थी और दो बल्लेबाजों ने असाधारण पारियां खेलीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…