सीरिया के होम्स शहर में सैन्य अकादमी पर ड्रोन से हमला, सौ लोगों की मौत…
150 से अधिक घायल: चारों ओर खून से लथपथ व जलते हुए दिखाई दिए शव…
दमिश्क/लखनऊ। सीरिया के होम्स शहर में सैन्य अकादमी में एक कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से किए गए हमले में कम से कम सौ लोगों की मौत हो गई एवं 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जब यह हमला हुआ तब वहां स्नातक समरोह चल रहा था। एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सीरिया के रक्षा मंत्री के स्नातक समारोह से निकलने के कुछ मिनट बाद हथियारबंद ड्रोन ने इस जगह पर बमबारी की। युद्ध से जूझ रहे सीरिया में इसे बड़े ड्रोन हमले के तौर पर देखा जा रहा है, इसे सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे खूनी हमला माना जा रहा है। बता दें कि सीरिया पिछले 12 वर्षों से गृहयुद्ध की त्रासदी से जूझ रहा है।
तीन दिनों के शोक की घोषणा. . .
सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि सरकार ने शुक्रवार से तीन दिन के शोक की घोषणा की है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, एक विपक्षी युद्ध मॉनिटर और सरकार समर्थक ‘शाम एफएम’ रेडियो स्टेशन ने सबसे पहले हमलों की सूचना दी थी। रक्षा और विदेश मंत्रालय ने साझा बयान में कहा है कि इस हमले को पूरी ताकत से दिया जाएगा।
वीडियो में जलते हुए दिखे शव. . .
सैन्य अकादमी में समारोह के लिए सजावट करने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि समारोह के बाद लोग आंगन में चले गए और विस्फोटकों की चपेट में आ गए। बमबारी के बाद जमीन पर लाशें बिखरी हुई थीं। वहीं, सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में एक परिसर में बहुत से लोग खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुछ शव जलते हुए दिख रहे हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए और 125 घायल हुए है।
2011 के बाद से गृह युद्ध जारी. . .
सीरिया का संकट मार्च 2011 में राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर सरकार की क्रूर कार्रवाई के बाद जल्द ही यह गृहयुद्ध में बदल गया। ड्रोन हमले के बाद, सीरियाई सरकारी बलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिम के इदलिब प्रांत के गांवों पर गोलाबारी की। वहां किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,