एलडीए फ्लैटों की नहीं बढ़ेगी कीमत, एक साल तक रेट फ्रिज…

एलडीए फ्लैटों की नहीं बढ़ेगी कीमत, एक साल तक रेट फ्रिज…

ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व 20 वर्गमीटर तक की दुकानों पर नहीं लगेगा चक्रवृद्धि ब्याज

प्राधिकरण अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई 179वीं बोर्ड बैठक

लखनऊ, । लखनऊ विकास प्राधिकण अब अपनी किसी भी योजना के ईडब्ल्यूएस, एलआईजी भवनों व 20 वर्गमीटर तक की दुकानों के डिफाल्टर आवंटियों से चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लेगा। इससे समय से धनराशि जमा कर पाने में असमर्थ रहे आर्थिक रूप से कमजोर आवंटियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राधिकरण अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 179वीं बैठक में जनहित के ऐसे कई प्रस्ताव पास किये गये।

इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत विक्रय किये जा रहे फ्लैटों की कीमत को पुन: एक वर्ष के लिए फ्रीज किये जाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड द्वारा पारित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे योजना के अंतर्गत उपलब्ध 2630 फ्लैटों की कीमत नहीं बढ़ेगी और लोग इसका लाभ उठाकर पुरानी दरों पर ही सम्पत्ति खरीद सकेंगे।

रेलवे से वापस ली जाएगी 9000 वर्गमीटर भूमि

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर के विराजखण्ड में रेलवे को लूप लाइन बनाने के लिए 9000 वर्गमीटर भूमि दी गयी थी। वर्तमान में रेलवे द्वारा यहां लूप लाइन विकसित करने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है। प्राधिकरण अब रेलवे द्वारा उक्त भूमि के सापेक्ष जमा करायी गयी रकम रिफंड करके जमीन का कब्जा वापस लेगा, जिसके लिए बोर्ड ने अनुमति दे दी है।

बुजुर्गों के लिए स्टूडियो फ्लैट्स व जिम योगा सेंटर

विराजखण्ड में रेलवे से वापस ली जा रही भूमि के एक हिस्से में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सात मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें 500 से 600 वर्गफुट के स्टूडियो फ्लैट्स विकसित किये जाएंगे। फ्लैट्स को इस हिसाब से डिजाइन किया जाएगा कि इनमें बालकनी, ड्रेसिंग रूम व बॉथरूम का एरिया ज्यादा मिलेगा। उन्होंने बताया कि परिजनों से अलग रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सोसाइटी में सुरक्षित माहौल के साथ जिम, योगा सेंटर आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…