पार्क के झूले से लटका मिला कक्षा नौ के छात्र का शव…

पार्क के झूले से लटका मिला कक्षा नौ के छात्र का शव…

सुबह टहलने आये एक अधिकारी ने किशोर को फांसी पर लटका देख परिजनों को दी सूचना

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

छात्र ने सुसाइड क्यों किया इसका पता लगाने में जुटी पुलिस

लखनऊ, । राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र के आकांक्षा परिसर पॉकेट दो के पार्क के झूले पर दुप्पटे के सहारे किशोर का शव लटका मिला। पार्क में सुबह घूमने पहुंचे लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक ने क्यों सुसाइड किया इसका पता लगाने में जुटी है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक कक्षा नौ का छात्र था।

आलोक के सिंह पुत्र स्व. विमल किशोर निवासी पाकेट बी टाईप- 4/5 आकांक्षा परिसर जानकीपुरम ने पुलिस को सूचना दिया कि बुधवार को सुबह समय करीब 5-6 बजे के मध्य उसके पुत्र आरव सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष ने मकान के बगल स्थित पार्क में झूले पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है। इस सूचना पर एसआई आशुतोष पाण्डेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक आरव सिंह कक्षा 9 का छात्र था जोकि सीएमएस अलीगंज में पढ़ता था। मृतक के पास कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। आलोक सिंह जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर पॉकेट 2 में पिछले पांच साल से पत्नी हेमन सिंह, पुत्र आरव (14) व बेटी सोना (12) के साथ रहते है।

आलोक सिंह सीपीडब्लूडी में एई हैं। इस समय स्कूल में परीक्षा चल रही है। आरव के इस कदम से परिवार के सभी होग हैरान है। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया यह बात किसी को समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस फांसी लगाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरव की आत्महत्या के पीछे की वजह को जानने के लिए परिजनों, शिक्षकों, परिचितों से उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि सच्चाई का पता चल सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…