सामी सामी पर छोटी बच्चियों का डांस परफॉर्म देख झूम उठीं रश्मिका मंदाना, कहा- सो क्यूट…
मुंबई, 04 अक्टूबर। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर हिट पुष्पा : द राइज के हिट ट्रैक सामी सामी पर डांस करते हुए एक वीडियो पर रिएक्ट किया। वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस ने कहा: सो क्यूट।वीडियो में छोटी लड़कियां पूरे जोश के साथ सामी सामी पर डांस करती नजर आ रही हैं।इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया हुआ है और कैप्शन दिया: लिस्ट में एक और प्यारी जोड़ी शामिल हो गई। पुष्पा सॉन्ग का क्रेज इतनी जल्द रुकने वाला नहीं है।सामी सामी पॉपुलर ट्रैक बन गया है और ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें नेटिजन्स इस ट्रैक पर डांस कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर के साथ बहुप्रतीक्षित एनिमल में दिखाई देंगी। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में एक्ट्रेस ने जमकर तारीफें बटोरी। इसके अलावा, वह फिल्म पुष्पा 2 : द रूल में भी एक्टिंग करती नजर आएंगी। साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (एसआईएमएमए) विजेता पुष्पा 2 और एनिमल के अलावा रेनबो, डी51 और अन्य फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…