जेटीएल इंडस्ट्रीज की बिक्री पहली छमाही में 54.66 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख टन पर…
नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी जेटीएल इंडस्ट्रीज की बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 54.66 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख टन रही है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में भी कंपनी की बिक्री 56.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 81,686 टन रही है।
कंपनी ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब और पाइप की मजबूत मांग से उसकी बिक्री में उछाल आया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री 1.02 लाख टन रही थी। वहीं वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 52,101 टन थी।
कंपनी ने कहा कि पहली छमाही में उसके मूल्यवर्धित उत्पादों की बिक्री बढ़कर 60,708 टन हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 40,221 टन थी।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमने सबसे ऊंचा तिमाही बिक्री आंकड़ा दर्ज किया है। यह हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से निरंतर समर्थन को दर्शाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…