भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा…
होगझोउ, 03 अक्टूबर। भारत बनाम नेपाल क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में मंगलवार को भारत ने यशस्वी जायसवाल के 49 गेंदों में 100 रन की आतिशी पारी की और आवेश ख़ान तथा रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 179रन बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी 49 गेंदों में सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 100 रन ठोक डाले। भारत का पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित कुमार को कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद तिलक वर्मा 10 गेंदों में दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा और चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए मैदान पर शिवम दुबे आए हैं। दोनों बल्लेबाजों तेजी से रन बटोरे, हालांकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ऐरी की गेंद पर बोहरा को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 150 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन पहुंचा। शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
नेपाल की ओर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 31 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।
नेपाल ने 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संभल करते हुए पहले विकेट के 29 रन जोड़े। नेपाल का पहला विकेट चौथे ओवर में आसिफ़ शेख़ 10 रन के रूप में गिरा। शेख को आवेश ने जीतेश के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला के साथ कुशल भुर्तेल ने 33 रन जोड़े। दूसरे विकेट के रूप में कुशल भुर्तेल 28रन को आवेश खान की गेंद पर साई किशोर ने कैच आउट किया। रोहित पॉडेल तीन रन को बिश्नोई ने पगबाधा आउट किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी 32 रन को बिश्नोई ने साई किशोर के हाथों कैच करवा दिया। संदीप जोरा 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। सोमपाल कामी को आवेश ने साई किशोर के हाथों सात रन पर कैच आउट कराकर नेपाल को सातवां झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 156 रन था। गुलशन झा छह रन के रूप में अर्शदीप का शिकार बने उनका कैच जायसवाल ने पकड़ा। नेपाल के नौवें विकेट के रूप में संदीप लामिछाने पांच रन बनाकर आउट हुये। उन्हें आवेश ने साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया। करण के सी 18 रन बनाकर और अबिनाश बोहरा शून्य पर नाबाद रहे।
भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंंह को दो विकेट मिले और साई किशोर एक सफलता हासिल की।
भारत बनाम नेपाल मैच का स्कोर बोर्ड….
भारत बल्लेबाज़ी…
खिलाड़ी ……………………………आउट……….रन
यशस्वी जायसवाल….. कैच बोहरा बोल्ड ऐरी…100
ऋतुराज गायकवाड़….. कैच पॉडेल बोल्ड ऐरी…25
तिलक वर्मा……………बोल्ड सोमपाल कामी…..2
जितेश शर्मा…………..कैच आउट लमिचाने…….5
शिवम दुबे…………….नाबाद…………………….25
रिंकू सिंह………………नाबाद……………………37
अतिरिक्त…………………………………………..8
कुल 20 ओवर में चार विकेट पर ……………202
विकेट पतन: 1-103, 2-111, 3-119, 4-150
नेपाल गेंदबाजी….
खिलाड़ी…………………….ओवर….मेडन…..रन…..विकेट
सोमपाल कामी………………4………0……..38……1
करण के सी………………….2………0……..23……0
दीपेंद्र सिंह ऐरी……………….4………0……..31……2
अबिनाश बोहरा………………4………0……..53……0
संदीप लामिछाने……………..3……….0…….28……1
रोहित पॉडेल…………………3……….0…….26……0
……………….
नेपाल बल्लेबाजी….
खिलाड़ी…………………………….आउट………………रन
कुशल भुर्तेल….कैच आवेश बोल्ड साई किशोर………..28
आसिफ़ शेख….कैच जितेश बोल्ड आवेश……………..10
कुशल मल्ला….कैच रिंकू बोल्ड बिश्नोई……………….29
रोहित पॉडेल……पगबाधा बिश्नोई……………………….3
दीपेंद्र सिंह ऐरी….कैच साई किशोर बोल्ड बिश्नोई…….32
संदीप जोरा……कैच जायसवाल बोल्ड अर्शदीप……….29
सोमपाल कामी…कैच साई किशोर बोल्ड आवेश……….7
गुलशन झा……कैच जायसवाल बोल्ड अर्शदीप…………6
करण के सी…..नाबाद…………………………………….18
संदीप लामिछाने ..कैच साई किशोर बोल्ड आवेश………5
अबिनाश बोहरा…नाबाद…………………………………..0
अतिरिक्त………………………………………………….12रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन
विकेट पतन: 1-29, 2-62, 3-76, 4-77, 5-122, 6-140, 7-156, 8-156, 9-173
भारत गेंदबाजी…
खिलाड़ी …………………….ओवर….मेडन….रन…विकेट
अर्शदीप सिंह………………….4……….0……43….2
आवेश ख़ान…………………..4……….0……32….3
साई किशोर……………………4……….0……25…1
रवि बिश्नोई……………………4………0…….24….3
वॉशिंगटन सुंदर……………….1……….0…….11….0
शिवम दुबे…………………….3………0……..37….0
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…