यूपी पुलिस ने अपना काम करने का तरीका बदला : योगी आदित्यनाथ…

यूपी पुलिस ने अपना काम करने का तरीका बदला : योगी आदित्यनाथ…

लखनऊ, । राजधानी के महानगर स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस दूर संचार अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यालय में लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में रेडियो सेट, सीसीटीवी, आर्टीफिशियल इंटीलीजेंस आधारित प्रणाली, बर्गलर अलार्म सिस्टम, सर्विलांस, विभाग की नई प्रौधोगिकी नवप्रवर्तक एवं विभिन्न प्रकार की पुलिस संचार की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पहली अक्टूबर से लेकर तीन अक्टूबर तक स्थापना दिवस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं। हम सब जानते हैं और इतिहास इस बात का साक्षी है कि जिस भी फोर्स के पास और जिस बल के साथ उनका योग्य प्रशिक्षण और उपकरण रहे हैं वो हमेशा विजेता रहा है। इतिहास इस बात को जानता है। हम सब इतिहास में इन बातों को पढ़ते और देखते भी रहे हैं। आज के समय में भी यह बातें इतनी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। कोई भी सरकार और राष्ट्र अपने आपको आधुनिक तकनीक में अत्याधुनिक साधन में हम इसका सदैव ध्यान रखते हैं कि तकनीक का महत्व क्या हो सकता है। खासकर तौर पर पुलिस फोर्स के लिए जिसके पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। आतंरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए। सूचना के आदान-प्रदान के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को लेना है। सटीक सूचनाओं को लेकर सभी स्थानों पर पहुंचाना, उसमें पुलिस की दूर संचार विभाग की अहम भूमिका होती है। इसके लिए आधुनिकता के साथ चलना बेहद जरूरी है। यूपी पुलिस ने अपना काम करने का तरीका बदला है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, अपर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…