रोहतास में बिजली का करंट लगने से दंपति की मौत…
डेहरी आन सोन, 30 सितंबर। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से दंपति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जमुहार गांव निवासी किसान अयोध्या साह (62) शुक्रवार की रात काव नदी के किनारे खेत में गए हुये थे। खेत में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था,जिसकी चपेट में आने से करंट लगने से अयोध्या साह की मौत हो गयी। अयोध्या साह जब रात तक घर नहीं लौटकर नहीं आये तो उनकी पत्नी मालती देवी खेत गयी। इस दौरान मालती देवी भी बिजली की तार की चपेट में आ गयी। इस घटना में मालती देवी की भी करंट लगने से मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…