रेव पार्टी व हुक्का बार में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलेगा अभियान…

रेव पार्टी व हुक्का बार में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलेगा अभियान…

डीएम की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़, । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की तस्करी पर रोकथाम के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने हुक्का बार के बढ़ते ट्रेंड पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी हाल ही के बर्षों में नगरीय क्षेत्रों में हुक्का बार का ट्रेंड चल गया है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की रेव पार्टी एवं हुक्का बार में मादक पदार्थों का उपभोग पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही के लिए आपूर्ति कर्ता के स्रोत का पता लगाकर उनके विरूद्ध अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी इस बात को महसूस कर सकते हैं कि हमारे आसपास नशीले पदार्थों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, जोकि एक गंभीर समस्या है। हमको मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को रोकते हुए इसके दुष्परिणामों, हानिकारक प्रभावों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आजकल युवाओं में मादक पदार्थों से इतर नशीली दवाओं का सेवन बढ़ा है, ऐसे में मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए कुट्टू के उपयोग एवं ब्रिकी पर विराम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि हमारा जनपद हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश से सटा हुआ है, जबकि राजस्थान भी नजदीकी राज्य है, ऐसे में पुलिस एवं अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए समय-समय पर इन राज्यों से आने वाली बसों व अन्य वाहनों की चौकिंग कर नशीले पदार्थों की तस्करी की संभावनाओं को शून्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्कूल कॉलेजों में नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करते हुए विद्यालयों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए। उन्होंने अभियुक्तों से आपूर्ति वाले स्थान एवं तस्करी में प्रयोग किये जाने वाले मार्गों की विधिवत जानकरी जुटाते हुए मादक पदार्थों के व्यापर में लिप्त पेशेवर अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अफीम पोस्ता की अवैध फसल को नष्ट कराने के निर्देश देते हुए कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत नशीली दवाओं पदार्थों के उत्पादन, निर्माण, कब्जा, क्रय-विक्रय, परिवहन, भंडारण, उपयोग और उपभोग एवं अन्तर्राज्यीय एवं अंतर्देशीय आयात-निर्यात के अवैध व्यापार पर सख्त निगरानी रखी जाए। नशा मुक्ति केंद्रों एवं पुनर्वास केंद्रों के क्रियाकलापों का समय-समय पर पर्यवेक्षण भी किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र, एसपी क्राइम रजनी, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…