कांगो में रॉकेट विस्फोट, एक की मौत, 11 घायल…
गोरमा, डीआर कांगो, 29 सितंबर । कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में गुरुवार को एक रॉकेट आकस्मिक विस्फोट में होने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम में करीब चार बजे हुआ। सैन्य प्रवक्ता गुइलाउम काइको नदजिक ने बताया कि उत्तरी किवु प्रांत की राजधानी गोमा शहर में एक सैन्य वाहन पर सवार एक सैनिक द्वारा रखा गया आरपीजी 7 रॉकेट सड़क घटना के बाद अनजाने में चल गया।
उन्होंने कहा कि रॉकेट शहर के यूनिटी स्टेडियम में गिरा, जिससे 11 नागरिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सैनिक की मौत हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…