साड़ी के साथ इतना रिवीलिंग ब्लाउज पहन आईं दिशा पाटनी, बढ़ा दिया पारा…
मुंबई, 29 सितंबर । बोल्ड कपड़े पहनने का दिशा पाटनी एक भी मौका नहीं छोड़ती है. कुछ दिन पहले दिशा नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर आए बप्पा का आशीर्वाद लेने इतने एक्सपोजिंग कपड़ों में गई थीं कि खूब ट्रोल हुई थीं. अब दिशा ने अपनी इस ट्रोलिंग वाले लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के सामने साड़ी के साथ रिवीलिंग ब्लाउज पहनकर परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं.इस फोटो में दिशा पाटनी प्लेन लाइट कलर की साड़ी के साथ हैवी वर्क वाली ब्रालेट पहने दिखीं. ये ब्रालेट इतनी ज्यादा हैवी वर्क वाली और रिवीलिंग है कि उनके लुक को देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे. दिशा इस रिवीलिंग ब्रालेट को पहनकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखीं.इन तस्वीरों में दिशा पाटनी हैवी वर्क के ब्रालेट के साथ प्लेन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने इस तरह से बदन पर लपेटा है कि वो उन्हें और भी बोल्ड लुक दे रहा है. दिशा ने फ्रंट साइड से पल्लू को थोड़ा खिसकाकर कैमरे के सामने डीपनेक फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस की ये फोटोज देखते ही देखते हर तरफ छा गई. वहीं उनकी करीबी दोस्त मौनी रॉय ने कमेंट में लिखा- कितनी सुंदर.इससे पहले दिशा पाटनी व्हाइट कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने अपने हुस्न का जादू चलाती दिखीं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस काफी टाइट और हद से ज्यादा छोटी थी. बावजूद इसके दिशा इस ड्रेस को पहनकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक फोटोज खिंचवाने में झिझकी नहीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं. वहीं अब उनके पास दो फिल्में हैं- वेलकम टू जंगल और प्रोजेक्ट के.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…