पार्किंग से कार चोरी…

पार्किंग से कार चोरी…

नोएडा,। सेक्टर-44 में पार्किंग में खड़ी एक व्यक्ति की कार चोरी हो गई। इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में शिकायत दी। इसमें खुशाल वलैचा ने बताया कि बीते 24 सितंबर को वह सेक्टर 44 स्थित न्यू कार्मिशियल टावर में रहने वाले अपने दोस्त के पास किसी काम से आए थे। उन्होंने रात साढ़े दस बजे अपनी बलेनो कार को सोसायटी के पास पार्किंग में खड़ी करके चले गए। पीड़ित के मुताबिक जब वह दूसरे दिन सुबह वापस आए इस दौरान पार्किंग में उनकी कार नहीं थी। उन्होंने कार की आसपास तलाशी की लेकिन कहीं नहीं मिली। पीड़ित ने बताया कि उनकी कार के अंदर उनका लैपटॉप और फोन था। वह भी कार के साथ चोरी हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…