सीएमडी से ठगी और मारपीट में दो पर मुकदमा…
नोएडा, । इवेंट कराने के नाम पर एक कंपनी के सीएमडी के 30 लाख रुपये हड़पने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी अजय राजपाल बीएकेएस हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एलएलपी नामक कंपनी के सीएमडी हैं। उनका आरोप है कि इंवेट कराने के नाम पर संजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने उनसे 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। उनकी शिकायत पर सेक्टर 39 थाने में संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। मई में संजय सिंह जेल से बाहर आ गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति उनके लाजपतनगर दिल्ली स्थित ऑफिस में आया और संजय सिंह का नाम लेते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। वहीं, 23 सितंबर को उनकी गाड़ी को चार पांच लोगों ने रोक लिया। आरोपियों में संजय सिंह भी शामिल था। उसने बातचीत के लिए कार से नीचे उतारा और गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…