बदायूं में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज…

बदायूं में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज…

बदायूं (उप्र), 25 सितंबर । बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ ओपी सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में रक्षपाल (65) रोजाना की तरह अपने घर के बाहरी हिस्से में बने कमरे में सोए हुए थे, तभी रात लगभग एक से डेढ़ बजे के मध्य गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि उनके परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…