मुजफ्फरनगर में ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल…

मुजफ्फरनगर में ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल…

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 सितंबर । मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांधला रोड पर सोमवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गयी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

बुढ़ाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कांधला रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला राजेश शर्मा (45) पत्नी सुरेंद्र शर्मा की मौत हो गयी और उसका बेटा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।

शर्मा ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित मदावर गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर शाहदरा, दिल्ली लौट रहे थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बतायी गयी है। घटना के बाद ट्रक का चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…