एशियाई खेल : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने ताजिकिस्तान को 3-0 से हराया…

एशियाई खेल : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने ताजिकिस्तान को 3-0 से हराया…

हांगझू, 23 सितंबर । भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई खेलों में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को पूल एफ मुकाबले में ताजिकिस्तान को 3-0 से हराया। भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी।

भारत ने इससे पहले यमन को 3-0 और फिर सिंगापुर को 3-1 से हराया। इससे पहले महिला टीम ने भी आज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 3-0 से हराया था।

मैच का पहला मुकाबला भारत के मानव विकास ठक्कर और ताजिकिस्तान के अफजलखोन महमूदोव के बीच खेला गया। मानव ने यह मुकाबला सीधे गेम में 3-0 (11-8, 11-5, 11-8) से जीता और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद दिन का दूसरा मुकाबला भारत के मानुष उत्पलभाई शाह और उबैदुल्ला सुलतोनोव के बीच खेला गया। मानुष ने दूसरे मैच में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने मुकाबला 3-0 (13-11, 11-7, 11-5) से जीता।

दिन का तीसरा मैच भारतीय खिलाड़ी हरमीत राजुल देसाई और इब्रोखिम इस्मोइलज़ोडा के बीच खेला गया। हरमीत ने यह मुकाबला 3-0 (11-1, 11-3, 11-5) से जीतकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…