इंदौर में चलती बाइक पर सांप ने युवक को काटा, युवक की हुई मौत…
इंदौर, 23 सितंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बाइक पर हाथ में पकड़ कर ले जा रहे सांप ने युवक को काट लिया। इसके बाद युवक गिराने का बाद उठ नहीं सका। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि यह वाक्या महू के तेलीखेड़ा गांव का है, जहां एक युवक गौशाला घाट के पास से सांप को पकड़ कर ला रहा था, इसी दौरान उसे सांप ने काट (डस) लिया। इसके बाद वह मौके पर गिर गया और फिर उठ नहीं सका। इसके बाद तत्काल युवक को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज सामने आए हैं वह पूरे घटनाक्रम को बयां कर रहे हैं। जिसमें एक व्यक्ति हाथ में सांप को पड़े हुए हैं। इसी दौरान वह बाइक से गिरता है और फिर उठाता नहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…