किसान संगठनों ने शुरू की ’लम्बी रार’ की तैयारी…
23 नहीं अब 27 को राजीव भवन पर जुटेंगे किसान
प्रदेशभर में आंदोलन को ले जाने की तैयारी में किसान संगठन
मथुरा,। किसान संगठनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर एक बार फिर सीडीओ प्रकरण में ज्ञापन सौंपा। किसान संगठनों को सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का भी साथ मिला है। षुक्रवार को समता फाउंडेषन, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ ने भी किसानों के समर्थन में ज्ञापन पत्र सौंपे। किसानों की मांग है कि सीडीओ अपनी टिप्पणी वापस लें और किसानों के बीच पहुंच कर कथनी पर खेद व्यक्त करें। ऐसा नहीं होने की स्थिति में 27 सितम्बर को राजीव भवन पर पुरजोर ताकत से प्रदर्षन किया जाएगा। भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष सोनवीर प्रधान, भाकियू टिकैत के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह गावर, भाकियू टिकैैत महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्तरूप से कहाकि 20 सितम्बर को किसान दिवस में सीडीओ ने किसानों से जो अभद्र टिप्पणी की है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं अगर मुख्य विकास अधिकारी अपनी अभद्र टिप्पणी पर खेद व्यक्त नहीं करते हैं तो मथुरा जनपद की हर तहसील और हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। षनिवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्षन को राधा अष्टमी के पावन पर्व को देखते हुए स्थगित कर दिया है। पवन चतुर्वेदी ने बताया कि अगर बात नहीं बनती हैं तो 27 सितंबर को सुबह 10 बजे राजीव भवन में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में किसान संगठन जुट गए हैं। 27 सितंबर के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गांव गांव किसानों से संपर्क किया जा रहा है। हजारों की तादाद में किसान राजीव भवन पहुंचेंगे। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन चलता रहेगा। देश के अन्नदाताओं का अपमान किया है किसान चुप बैठने वाला नहीं है। 27 सितंबर तक किसानों के बीच में आकर सीडीओ ने खेद व्यक्त नहीं किया तो यह आंदोलन पूरे उत्तर प्रदेश में होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख से उदयवीर सरपंच, राजवीर नेता, समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार रही, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवान दास निषाद, विनोद निषाद, लुकुट बिहारी निषाद, भूरा पहलवान, मुकेश चौधरी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे ।