बदायूं के एसडीएम ने व्यापारी की दुकान में घुसकर पिटाई की, वीडियो सार्वजनिक होने पर डीएम ने हटाया…
बदायूं (उप्र), 22 सितंबर। बदायूं में बिल्सी तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जीत सिंह राय द्वारा कथित तौर पर एक व्यापारी की उसके दुकान में घुसकर पिटाई करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्हें पद से हटाते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी (डीएम) मनोज कुमार ने उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय को तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर फरियाद की है।
बिल्सी में सीमेंट और रेता बजरी का कारोबार करने वाले मोहित वार्ष्णेय ने आरोप लगाया है कि एसडीएम जीत सिंह राय बृहस्पतिवार की शाम उसकी दुकान पर पहुंचे और बजरफुट (मौरंग रेत) से लदी गाड़ी के आने के बारे में जानकारी मांगी। व्यापारी ने जब अवैध खनन की घटना से इनकार किया तो राय ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना का पता चलता है। पीड़ित व्यापारी ने एसडीएम के खिलाफ अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया, ‘‘एसडीएम आए और गाड़ी के कागज मांगे, मैंने कहा कि हमारे यहां कोई गाड़ी नहीं आई है, आप चाहो तो सीसीटीवी कैमरे देख लो। इस पर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए।’’
व्यापारी ने व्यापार मंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भेजे हैं और उनसे एसडीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच वित्त एवं राजस्व राकेश पटेल को सौंपी गई है और उनको निर्देश दिए गए हैं कि वह अतिशीघ्र इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
आरोपी एसडीएम जीत सिंह राय ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि व्यापारी अवैध खनन का काम करता है। शिकायत पर नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा था तो व्यापारी ने उनके साथ बदतमीजी की और इसके बाद वे खुद व्यापारी की दुकान पर गए।
उन्होंने कहा कि व्यापारी से कागज दिखाने को कहा गया लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। एसडीएम ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ कर पेश किए जाने का आरोप लगाया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…