नोएडा: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत…

नोएडा: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत…

नोएडा, 22 सितंबर। नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कृष्ण नंदन राम नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे अजीत की हादसे में मौत होने के संबंध में बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम करीब छह बजे एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अजीत को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें बताया गया है कि अजीत को नोएडा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बाद में उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि कृष्ण नंदन राम के अनुसार, उसके बेटे की बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…