हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से छात्रकी मौत…

हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से छात्रकी मौत…

गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद, । जिले के थाना नगला सिंधी के गांव टिकरी में बुधवार की प्रातः उच्च तापी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से उसकी चपेट में आकर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव को लेकर गांव वापस आ गए और उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा सूचना मिलते ही तहसीलदार सीओ और एसडीओ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने मामला समझा बुझाकर शांत कराया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है
गांव टिकरी निवासी 22 वर्षीय गगन पुत्र रविंद्र कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था उसने आईटीआई परीक्षा पास कर ली थी बुधवार की प्रातः वह घर से निकलकर कहीं जा रहा था तभी मकान के दरवाजे से गुजर रही उच्च तापी विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसके फल स्वरुप वह गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीण और परिजन पहुंच गए उन्होंने तार को हटाकर उसे बाहर निकाल और उपचार के लिए आनंन-फानन में आगरा ले गए आज चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया परिजन सब को लेकर गांव पहुंचे और मकान के दरवाजे पर सब रख कर हंगामा काटना शुरु कर दिया सूचना मिलते ही तहसीलदार सीओ और विद्युत विभाग के एसडीओ के अलावा इलाका पुलिस भी पहुंच गई जिन्होंने परिजनों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल आई है जहां शव को बिछेदन ग्रह में रखवा दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…