कुशीनगर में स्वच्छता रैली का वृहद आयोजन…
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत को पडरौना में प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में नगर पालिका ने कमर कसी: विनय जायसवाल
कुशीनगर,। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती के बीच सेवा पखवाड़ा मनाने के बीच आज नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छता रैली का वृहद आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत नगरपालिका के जलकल भवन से शुरू होकर कोतवाली रोड, तिलक चौक, मेन रोड, ओंकार मंजूषा कटरा, साहबगंज, बावली चौक, रामकोला रोड, सुभाष चौक होते हुए पुनः जलकल भवन में समापन हुआ। स्वच्छ पडरौना अभियान के मिशन के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में नपा के विभिन्न वार्डों के सभासद गणों के साथ कर्मचारीगणों ने स्वच्छता के नारे लगाए। अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत को पडरौना में प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में नपा ने कमर कसी हुई है। हर वार्ड के लिए रोस्टर बनाकर सफाई नायकों और सफाई सेवकों के साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, ट्रीपर गाड़ियों का प्रबंध, और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा निस्तारण संयंत्र स्थापित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी। रैली के दौरान प्रमुख रूप से ईओ सन्तराम सरोज, कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, जेई रामबहादुर प्रसाद, सभासद सौरभ सिंह, श्याम साहा, अनिल जायसवाल, संतोष मद्धेशिया सोनू कुशवाहा, रामाश्रय गौतम, छोटेलाल, विश्वनाथ प्रताप, अरुण कुशवाहा पीयूष सिंह अवनीश सिंह क्यामुद्दीन, अमानतुल्लाह, बबलू खरवार, सन्तोष गुप्ता के अलावा नपा के सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, सफाई नायक अनिल, घनश्याम, लतीफ, अरुण, अनूप, सतीश प्रसाद, के अलावा अरुण सिंह, शुभम सिंह मंथन, आकाश वर्मा, जय वर्मा, प्रिंस शर्मा, भोला साहा, अमित जायसवाल, विनय मद्धेशिया, अभय मारोदिया के अलावा नपा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…