तरयासुजान पुलिस ने चार राशि गोवंश की हत्या करने जा रहे दो पुरुष व एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

तरयासुजान पुलिस ने चार राशि गोवंश की हत्या करने जा रहे दो पुरुष व एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

कुशीनगर, । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करी व गौ हत्या की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना तरया सुजान पुलिस ने ग्राम सुमुही बुजुर्ग उर्फ मेंहदिया से चार राशि गोवंश की हत्या करने जा रहे हरिहर यादव पुत्र सरजू यादव निवासी ग्राम चौरईया पोखरा थाना को0 पडरौना जिला कुशीनगर, अरसद उर्फ छोटू पुत्र असगर नि0 बसईया बनबीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर, तथा एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर चारों गो वंशो को मुक्त कराया गया और उनके पास से 1 अदद लकड़ी का ठीहा, 1 अदद बांका लोहे का, 1 अदद चाकू, 5 अदद प्लास्टिक की रस्सी के टुकड़े व 1 अदद मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP57Y2408 बरामद किया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 312/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभरी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तरयासुजान , व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद थाना तरयासुजान, उ0नि0 विकास मौर्य थाना तरया सुजान , उ0नि0 आदित्य मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर सहित दस पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…