आर आर काबेल का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध…
नई दिल्ली, 20 सितंबर। बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 1,035 रुपये पर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 13.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,179 रुपये पर हुई। बाद में यह 15.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,198.05 रुपये पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,180 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुरुआती कारोबार में 12,979.23 करोड़ रुपये था। आर आर काबेल पहली ऐसी कंपनी है, जो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन अवधि समाप्त होने के दो दिन के भीतर सूचीबद्ध हुई है।
आर आर काबेल के कुल 1,964 करोड़ रुपये के आईपीओ को 18.69 गुना अभिदान मिला था। निर्गम के लिये कीमत दायरा 983-1,035 करोड़ रुपये प्रति शेयर रखा गया था। कंपनी की देश में पांच विनिर्माण इकाइयां हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…