वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार…
एसटीएफ ने अभियुक्तों के पास से एक बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप किया बरामद
नेपाल के रास्ते चीन तक होती है सॉप की तस्करी
लखनऊ,। एसटीएफ यूपी को वन्य जीव तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रमाशंकर मौर्या निवासी इन्दपुर शिवपुर वाराणसी, ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम मरहठा गोरखपुर, राजाराम निवासी जलालपुर आजमगढ़, सैफुद्दीन निवासी वसन्तपुर सराय गोरखपुर है। इनके कब्जे से एक रेड सैण्ड बोवा सॉप, चार मोबाइल, तीन की पैड मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड और 740 रुपये नकद बरामद किया है।
पूछताछ पर अभियुक्त रमाशंकर मौर्या उपरोक्त ने बताया कि रेड सैण्ड बोवा सॉप की तस्करी करने का एक गिरोह है। जिसका सदस्य शैलेन्द्र यादव, इमरान खान व अरूण सिंह आदि है। इन लोगों द्वारा ही रमाशंकर मौर्या के बैंक खाते में 20 लाख रुपये दिया गया और गुन्टूर, चेन्नई भेजा गया था। वहां पर कुछ लोग मिले जो बोलेरो गाड़ी से लगभग पांच घण्टा की दूरी पर अन्दर जंगल में गये।
वहां पर उन लोगों द्वारा एक बैग में यह बहुमूल्य रेड सैण्ड बोवा सॉप इसे दिया गया, जिसे लेकर यह गोरखपुर आया था। इसके पूर्व में भी यह कई बार रेड सैण्ड बोवा सॉप ला चुका है लेकिन लखनऊ पहुंचते-पहुंचते यह सॉप मर जाते थे इस लिए इसे यहीं फेक देता था। इस सॉप का प्रयोग तंत्र-मंत्र व दवा बनाने में किया जाता है। नेपाल के रास्ते चीन तक सॉप की तस्करी होती है।सॉप के रख-रखाव एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है। इस कार्य में शामिल लोगो एवं नेटवर्क की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…