भदोही में 10 हजार रुपये रिश्वत की लेते लेखपाल गिरफ्तार…
भदोही,। उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को भदोही तहसील में एक लेखपाल को दस हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
भदोही के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शिव प्रकाश ने बताया कि एसीओ को तहसील क्षेत्र के कुकरौठी इलाके के लेखपाल शैलेश यादव के खिलाफ कुकरौठी क्षेत्र निवासी दुर्गा शंकर यादव से शिकायत मिली थी।
दुर्गा शंकर ने आरोप लगाया था कि ज़मीन की पैमाइश करने के बदले में लेखपाल पचास हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत के आधार पर एसीओ इकाई के प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह ने निर्धारित योजना के तहत दुर्गा शंकर को लेखपाल के पास पैसे देने के लिए भेजा।
प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि शैलेश यादव ने जैसे ही दस हज़ार रुपये की रिश्वत ली, मौके पर मौजूद एसीओ टीम ने रंगे हाथ शैलेश को गिरफ्तार कर लिया।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शैलेश यादव के खिलाफ जिले के औराई थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…