बच्चों व बाल हितधारको के मध्य बाल संवाद…

बच्चों व बाल हितधारको के मध्य बाल संवाद…

बच्चों व बाल हितधारको के मध्य बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) द्वारा कराया गया जिसमे गुरुग्राम के विभिन्न विभागों जैसे जिला प्रोबेशन अधिकारी , पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति और लेबर डिपार्टमेंट गुरुग्राम से लगभग 100 बच्चों संवाद किया और उनके सामने अपनी समस्या रखी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नेहा दहिया , श्रीमती सुमन इंस्पेक्टर वूमेन सेल महिला थाना सेक्टर 50A और श्रीमती सोनिया यादव & श्रीमती उषा सौलंकी सदस्य बाल कल्याण समिति गुरुग्राम ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चेतना संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को बच्चों द्वारा बनाए गए पुष्पकुछो से स्वागत किया एवं इस कार्यक्रम का उदेश्य बताया कि कैसे चेतना संस्था प्रोजेक्ट खिलती कलियां माध्यम से सड़क एवं कामकाजी बच्चों की शिक्षा एवं उनके एंपावरमेंट पर काम कर रही है आज इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अथॉरिटी के साथ वार्तालाप के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाना है।
▪ बाल संवाद के इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा दहिया जिला प्रोबेशन अधिकारी गुरुग्राम ने कहा चेतना संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जो बच्चों के साथ गुरुग्राम के सभी जिला इकाई अधिकारियों के समक्ष वार्तालाप का आयोजन किया और बच्चों से रूबरू होने का मौका दिया मैं सभी से कहना चाहूँगी आप सभी बच्चे बहुत ही होनहार है आपको अपनी पढ़ाई करनी है स्कूल जाना है और हमेशा पढ़ाई लिखाई से संबंधित बातें करनी है और खुद से कहना है की हम पढ़ेंगे और आगे बढ़ो मैं गुरुग्राम में आप बच्चो के लिए बहुत सारे काम कर रही हूँ इसके साथ ही साथ मैं चेतना संस्था जैसी संस्थाओ से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से जुड़ी रहती हूं और मैं संस्था को बधाई देती हूँ जो हमारे समाज के ऐसे बच्चे हैं जो शिक्षा से कोसो दूर है उनके लिए शिक्षा से संबंधित कार्य कर रही है।
▪ इस कड़ी में मुकेश जिला बाल संरक्षण इकाई गुरुग्राम ने कहा कि अगर बच्चों को किसी भी स्कूल से संबंधित समस्या आती है तो आप हमें बताएं हम पूरी सहायता करेंगे आपके स्कूल दाखिला से संबंधित और मैं आशा करती हूं कि आप सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और चेतना संस्था के साथ-साथ आप अपनी क्लास में भी नंबर वन है और ऐसे ही मुस्कुराते रहें।

▪ इस कड़ी में श्रीमती सोनिया यादव जी सदस्य बाल कल्याण समिति गुरुग्राम ने कहा कि अगर किसी भी बच्चे को कोई असुरक्षित टच करता है और आपको असहज महसूस होता है तो आप हमें बताएं पुलिस से शिकायत करें 1098 पर कॉल करें और अपनी मदद ले हम आपके मदद के लिए 24 घंटे तत्पर हैं।
▪ इस कड़ी में श्रीमती सोनिया यादव जी सदस्य बाल कल्याण समिति गुरुग्राम ने कहा कि किसी भी प्रकार से बच्चे अगर बाल मजदूरी या फैक्ट्री में कार्य करते हैं वह बाल श्रम की श्रेणी में आते हैं तो हम लोग उस पर कार्यवाही करते हैं और मैं आशा करती हूं कि आप सभी बच्चे बहुत ही अच्छे हैं और चेतना संस्था आप सभी को स्कूल में दाखिला करा रही है और जो हमारे डिपार्टमेंट से मदद होगी हम लोग सहयोग करने के लिए तैयार है।

▪ इसी कड़ी में श्रीमती सुमन इंस्पेक्टर वूमेन सेल सेक्टर 50 महिला थाना ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही अच्छा लगा मैं पोक्सो, जेजे एक्ट से संबंधित मामले को देखती हूं और मैं आज सभी बच्चों से अपील करना चाहती हूँ क्या आप सभी स्कूल जायेंगे जब मैं दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तब मेरे नंबर 60% और मेरी सहेलियों के नंबर उससे ज्यादा थे तब मुझे एहसास हुआ कि नहीं मुझे भी मेहनत के साथ पढ़ना है और मैंने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन किया और आज में महिला थाने की एसएचओ हूं मुझे खुशी है कि बच्चों के केस भी देखती हूं आपसे आशा करता हूं कि आप भी स्कूल जाएंगे और हमारे तरह पुलिस ऑफिसर बनेंगे साथ ही उन्होंने बच्चों को कविता सुनाई सभी बच्चों ने तालियों के साथ अभिनंदन किया।
▪ 14 वर्षीय राजकिशोर में अपने पढ़ाई से संबंधित सवाल किया और कहा कि मैम हमारे क्लास में 3 पीरियड लगते हैं और बाकी पीरियड खाली रहते हैं एजुकेशन विभाग की तरफ से श्रीमती कल्पना रंगा ने कहा कि आप मुझे लिखित में दे दे मैं उस स्कूल से संबंधित बातचीत कर समस्या का समाधान करूंगी।

▪ इस कड़ी में चेतना संस्था की एचआर हेड श्रीमती उषा जस्टा ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है जब गुरुग्राम के सभी जिला अथॉरिटी के सामने बच्चों ने अपनी बात रखी और हम आशा करते हैं कि आगे भी इसी प्रकार से बच्चे और अथॉरिटी के साथ वार्तालाप होता रहेगा सभी आए प्रतिनिधि ने जलपान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतना कार्यकर्ता सुवरोजित , जयवीर, आवेग , राजेश , ममता, कोमल, विशाल , मनीष , शिव , सीमा , दीपक , मिनाक्षी , रीनू, राजेंद्र, रजनी और प्रतिभागी रहे 100 सड़क एवं कामकाजी बच्चो का विशेष सहयोग रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…