गोष्ठी में पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में कृषकों को बताया जाये : डीएम…
सभी विभाग समन्वय बनाकर गोष्ठी की सफलता सुनिश्चित करें : एमपी सिंह
हरदोई, । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ काप रेजिड्यू योजनान्तर्गत फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन 15 सितम्बर से 25 सितम्बर 2023 तक निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा, जिसमें फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने तथा फसल अवशेष/पराली जलाने से हो रहे दुष्परिणामों से किसानों को अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 15 सितम्बर 2023 को प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार हरियावां, 16 शाहाबाद व भरखनी, 18 साण्डी, हरपालपुर, 19 पिहानी, टडिय़ावां, 20 कोथावां, भरावन, 21 टोडरपुर, बावन, 22 बेहन्दर, मल्लावां, 23 बिलग्राम, माधौगंज, 24 सुरसा, अहिरोरी तथा 25 सितम्बर 2023 को राजकीय कृषि बीज भण्डार सण्डीला एवं कछौना में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।उन्होने बताया कि गोष्ठी खण्ड विकास अधिकारी के पर्यवेक्षण में आयोजित की जायेगी, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सहनोडल अधिकारी होगें सम्बन्धित प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार सभी से समन्वय कर मेले/गोष्ठी का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। । जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि कृषक जागरूकता गोष्ठी स्थल पर बैनर लगाया जाये। गोष्ठी में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 तथा प्रा0सहा0 के द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। कृषकों की उपस्थिति के हस्ताक्षर एक पंजिका पर कराये जायें जिसमें उनका नाम, पिता का नाम, जाति, ग्राम का विवरण अवश्य अंकित किया जायें। फोटोग्राफ इस प्रकार लिये जाये कि वक्ता और प्रतिभागी कृषकों का संयुक्त और स्पष्ट फोटो बैनर सहित आयें। जनप्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में गोष्ठी की तिथियों में परिवर्तन उप कृषि निदेशक, द्वारा किया जा सकेगा गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायें, तथा गोष्ठी में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…