ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ठगे एक लाख से अधिक रुपये…
मथुरा, । थाना मांट क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावरा के दो किसान ऑनलाइन भैंस खरीद के नाम पर एक लाख आठ हजार क़ी ठगी के शिकार हो गए। ग्राम पंचायत जावरा के गांव नगला हैंद निवासी सुरेश ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर ऑनलाइन भैंस खरीदने बेचने का विज्ञापन देखा इसके बाद विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिस व्यक्ति ने मोबाइल अटेंड किया उसने खुद को जयपुर जनपद क निवासी बताया और बताया क़ी उसके पास अच्छी नस्ल क़ी सस्ती भैंस हैं, उस अज्ञात व्यक्ति ने कई भैंस के फोटो भी सुरेश को भेजे, सस्ती भैंस के लालच में वह उस जालसाज के जाल में फंस गया। सुरेश ने निकट के गाँव नगला बरी निवासी वीरीसिंह को भी इस बारे में बताया, तो वह भी भैंस खरीदने को तैयार हो गया, दोनों ने एक एक भैंस खऱीदने के बारे में उस जालसाज से कह दिया। दोनों ने मिलकर जालसाज के द्वारा भेजे गए बार कोड को स्केन कर कई बार में एक लाख आठ हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए, पर इसके बाद उस जालसाज ने मोबाइल बन्द कर लिया तो दोनों क़ी खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ तो दोनों रविवार को थाना मांट पहुंचे। थाना मांट प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…