गैंगस्टर के पांच आरोपी भेजे जेल…

गैंगस्टर के पांच आरोपी भेजे जेल…

मथुरा,। थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन ओम हरि बाजपेयी के मुताबिक रविवार को कप्तान पुत्र रूस्तम निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, आसिफ पुत्र अय्यूब निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, साहिल पुत्र याकूब निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, शैकुल पुत्र चतरू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, मजीद उर्फ गिन्ना पुत्र सफेदा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन को ग्राम देवसेरस से उनके मकान से गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…