अमेरिका: जाह्नवी को न्याय व हत्यारे पुलिसकर्मी को सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन…

अमेरिका: जाह्नवी को न्याय व हत्यारे पुलिसकर्मी को सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन…

सिएटल, 18 सितंबर । अमेरिका में भारतवंशी युवती जाह्नवी कुंडला को न्याय और हत्यारे पुलिसकर्मी को सजा दिलाने की मांग लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस वाहन की टक्कर से जाह्नवी की मौत पर अमेरिकी पुलिसकर्मी की अमानवीय टिप्पणी का मामला जोर पकड़ता जा रहा है।

अमेरिका में रह रहे दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों ने सिएटल में हादसे वाले चौराहे पर मार्च निकाल कर जाह्नवी कुंडला को न्याय देने की मांग की। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे जाह्नवी को न्याय की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे। मार्च में शामिल लोग सिएटल के मेयर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले। उनका कहना था कि हमें जागने के लिए इस तरह की दूसरी घटना का इंतजार नहीं करना चाहिए।

ज्ञात रहे कि इस वर्ष जनवरी में सिएटल में एक पुलिस वाहन ने जाह्नवी कुंडला को टक्कर मार दिया था। उस दौरान केविन डेव वाहन चला रहा था। इसकी जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी डेनियल आडरर ने अपने एक सहयोगी से बातचीत के दौरान कहा कि वह मर गई है। इसके बाद वह हंसने लगा। साथ ही कहा, उसके जीवन का सीमित मूल्य था। सिर्फ 11 हजार डालर का चेक काटने की जरूरत है। यह बात पुलिसकर्मी के बाडीकैम में रिकार्ड हो गई थी। पुलिस की ओर से इस वीडियो को जारी किए जाने के बाद से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…