नियंत्रण रेखा के पास उरी इलाके में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर…

श्रीनगर, 16 सितंबर । जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गये।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोकरनाग वन क्षेत्र के गारोल में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशऔर घेराबंदी अभियान चौथे दिन आज फिर से शुरू हुआ।
पुलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “हथलंगा उरी के अग्रिम इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। अभियान जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।”
इससे पहले कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शुक्रवार देर रात कहा कि सभी फंसे हुए दो-तीन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जायेगा।
गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना के दो जवानों और एक पुलिस अधिकारी की हत्या के पीछे शामिल दो से तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…