हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के दम पर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की 164 रनों से बड़ी जीत…

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के दम पर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की 164 रनों से बड़ी जीत…

सेंचुरियन, 16 सितंबर । साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में मेजबानों ने कंगारुओं पर 164 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-2 की बराबरी की। साउथ अफ्रीका की इस जीत में हेनरिक क्लासेन चमके जिन्होंने 83 गेंदों पर 13 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 174 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। क्लासेन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक (45) और रीज़ा हेंड्रिक्स (28) ने सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद रासी वेन डर डुसेन ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। एक समय मेजबानों का स्कोर 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन था। उस समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 320-330 के स्कोर तक आसानी से पहुंच जाएगी। मगर इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने जो गेयर बदले है उसे देखने के बाद पूरी दुनिया हैरान थी।

क्लासेन ने अपनी पहली 25 गेंदों पर 24 रन बनाए थे, मगर इसके बाद उन्होंने ऐसा गेयर बदला कि अगली 58 गेंदों पर 150 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्हें डेविड मिलर का भी भरपूर साथ मिला जिन्होंने 45 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी हुई। क्लासेन और मिलर की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 416 रन लगाने में कामयाब रही।

417 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही मैच में पिछड़ी नजर आई। डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ऊपरी क्रम में फेल हुए। वहीं ट्रेविस हेड चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऐलेक्स कैरी ने जरूर 99 रनों की पारी खेल थोड़ी लड़ाई लड़ी, मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 34.5 ओवर में 252 रनों पर सिमट गई। कैरी वनडे क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर आउट होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले डेविड वॉर्नर, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट शतक से मात्र 1 रन से चूक चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…