सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी…
आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
बरेली,। एक युवक ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बिगड़ने लगा। मामला मीडिया सेल के संज्ञान में पहुंचा तो खलबली सी मच गई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला थाना भोजीपुरा क्षेत्र का है। जहां समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक अभद्र टिप्पणी कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी फैजान खान के नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम से हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक की पोस्ट को वायरल कर इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की। जिस पर उच्च अधिकारियों ने भोजीपुरा पुलिस को आवश्यक जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना भोजीपुरा के एसआई मोदी सिंह ने बताया है कि भोजीपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपी फैजान की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…