घूमन्तु जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार…
इसके ऊपर पचास हजार का रखा गया था ईनाम
उत्तराखण्ड राज्य के सात मुकदमों में चल रहा था वांछित
देहरादून, हरिद्वार आदि क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य के सात अभियोगों में वांछित घूमन्तु जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी विक्रम को एसटीएफ उत्तराखण्ड के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इसे दादरी-भंगेल रोड पर सीएनजी पम्प के सामने सीआरपीएफ कैम्प के पास बस स्टैण्ड थाना क्षेत्र सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 साल है, पढा-लिखा नहीं है तथा वह घूमन्तु पारदी जनजाति से आता है और वह मूल रूप से मोठ, झॉसी का रहने वाला है। बताया कि उसके भाई मुकेष व शंकर शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं तथा नकबजनी व चोरी की घटनाएं कारित करते रहे हैं, अपने इन्हीं भाईयों के साथ वह भी अपराधिक घटनाऐं कारित करने लगा। उसके पास मध्य प्रदेश के पारदी आते रहते हैं जिनके साथ मिलकर विक्रम ने उत्तर प्रदेश के आगरा के आस-पास के क्षेत्रों में तथा उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार आदि क्षेत्रों नकबजनी व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। अभियुक्त विक्रम ने बताया कि उसका गिरोह रात में मकानों की ग्रिल काटकर चुपचाप घरों में घुसता है और जाग हो जाने अथवा विरोध होने पर हमला करके गृह स्वामियों को घायल भी कर देता है। अभियुक्त विक्रम के गैंग में उज्जैन के रहने वाले राहुल पारदी व गुजर पारदी हैं तथा इन सभी लोगों ने मिलकर वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार व रानीपुर क्षेत्रों में मकानों की ग्रिल काटकर घरो में चोरी की कई घटनाऐं कारित की थी। हरिद्वार की घटना में ये सभी लोग ग्रिल काटकर घर में अन्दर घुसकर घटना कारित कर रहे थे और जाग हो जाने पर इनके द्वारा सभी घर वालों को एक कमरे बन्द करके बन्धक बना दिया था तभी मौके पर पुलिस के आ जाने पर भागते समय अभियुक्त विक्रम के भाई मुकेष को पुलिस ने पकड लिया था, जिसे छुडाने के लिए इन लोगों ने गुलेल से पत्थर मारकर एक पुलिस कर्मी की आंख फोड़ कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था तथा सभी लोग मौके से भाग गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कनखल,हरिद्वार (उत्तराखण्ड) पर अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसमें अभियुक्त विक्रम उपरोक्त पर पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल जोन, उत्तराखण्ड के स्तर से 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित हो रखा है। इस अभियोग में इस गैंग के सदस्य मुकेश, शंकर व राहुल जेल जा चुके हैं। यह भी ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त विक्रम पर उत्तराखण्ड में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग सहित सात अभियोग पंजीकृत है और सभी अभियोगों में यह वांछित चल रहा था। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…