खट्टर ने नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत के युवक के परिजनों से की मुलाकात…
चंडीगढ़, 12 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत के उस युवक के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की जिसकी 31 जुलाई को नूंह में हिंसा की एक घटना में मौत हो गई थी।
सूत्रों के अनुसार, खट्टर ने पानीपत के 24 वर्षीय अभिषेक के परिजनों से कहा कि नूंह हिंसा के दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा भी थे। खट्टर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह युवक के परिवार के साथ हैं।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हरियाणा के नूंह और इसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में होम गार्ड के दो जवानों और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे।
अभिषेक इस शोभायात्रा का हिस्सा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…