श्री कृष्ण जन्म महोत्सव का धूमधाम से हुआ समापन…
-शोभायात्रा का जगह जगह भक्तों ने किया स्वागत
मथुरा,। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम के साथ समापन हुआ। इस पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मंगल कलश स्थापना से हुआ। हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ, श्याम सुंदर लाल का महा अभिषेक, महा आरती, विशाल फूल बंगला एवं 56 भोग, बधाई गीत, नंद महोत्सव, ब्रजमंडल के विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विशाल नगर संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री कृष्णा गोपालानंद देव गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश ही नहीं अपितु विदेश से भी भक्त अपने आराध्य के महोत्सव में सम्मिलित होने आए हैं। ठाकुर राधा श्याम सुंदर सप्त देवालयों में से एक मंदिर है, जो की अत्यंत प्राचीन है। नगर शोभायात्रा में वृंदावन के सप्त देवालयों के मंदिर की झांकी के साथ साथ गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय के आचार्य पीठ, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अलावा देश के कोने कोने से आए भक्त सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में दिल्ली और आगरा से बुलाए गए बंद एवं झांकियां को देखकर नगर वासी मंत्र मुग्ध हो गए। नगर वासियों के द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज, राधा दामोदर लाल के अंग सेवक दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज, वार्ड सं. 70 के पार्षद वैभव अग्रवाल की विशेष सहभागिता रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…