बांग्लादेश को हराकर भारत बना सैफ अंडर 16 चैम्पियन…
थिम्पू, 11 सितंबर । भारत की अंडर 16 टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में 2.0 से हराकर सैफ अंडर 16 फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली। भारत के लिये भरत लाइरेंजम ने आठवें और लेविस जांगमिनलुन ने 74वें मिनट में गोल दागे।
मुख्य कोच इशफाक अहमद की भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वह ग्रुप ए में बांग्लादेश और नेपाल को 1.0 से हराकर शीर्ष रही। इसके बाद सेमीफाइनल में मालदीव को 8.0 से हराया। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं गंवाया।
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में भी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त आक्रामकता और नियंत्रण का प्रदर्शन किया। डिफेंस में करीश सोराम ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया तो गोलकीपर अहेइबाम सूरज सिंह चट्टान की तरह डटे रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…